राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती वर्ष पर बुधवार को नगरपालिका में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में मालपुरा उपखंड अधिकारी अयज कुमार आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी एल मीणा, पालिका अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी, रोटरी क्लब ग्रीन अध्यक्ष विजेन्द्र शर्मा, पवन जैन संगम, शेरसिंह राजावत सहित अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे एवं रक्तदाताओं का मनोबल बढाया। बडी संख्या में युवाओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय ईकाई सचिव रघुवीर प्रसाद मेघवंशी, महाविद्यालय ईकाई मिडिया प्रभारी अमन सैनी मौजुद रहैै