4 किलो 350 ग्राम गांजे के साथ युवक-युवती गिरफ्तार

0
23
अवैध रूप से गांजा ले जाते लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस की गिरफ्त में आए युवक-युवती
अवैध रूप से गांजा ले जाते लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस की गिरफ्त में आए युवक-युवती

लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान बडी कार्रवाई को अंजाम दिया है,

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान मालपुरा-केकड़ी मार्ग पर ग्राम संवारिया के पास एक जयपुर नम्बर की स्कूटी पर सवार युवक व युवती पुलिस की गाड़ी को देख वापस घूम भागने लगे जिनका पीछा कर रुकवा नाम पत्ता पूछा तो युवक मनीष शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी दादीया पो. अराई हाल परबतपुरा आदर्श नगर अजमेर व युवती  के कब्जे से अवैध 4 किलो 3.50 ग्राम गाजा पाया गया। जिसे बरामद कर स्कूटी जब्त कर दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।

यह भी देखे :- बीड-गनवर में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here