उपखण्ड के मालपुरा थाना क्षेत्र के टोरड़ी निवासी एक पच्चीस वर्षीय युवक ने अपने घर में फंदा लगा जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार टोरड़ी निवासी पच्चीस वर्षीय युवक मुकेश पुत्र सुवालाल कहार शनिवार को अपने ही घर में छत के कूंदे से रस्सी का फंदा बना कर झूल गया। सूचना पर मालपुरा थाना प्रभारी गोपाल सिंह नाथावत मय जाब्ता मौके पर पहुंचें। जहां शव को कब्जें में लेकर मालपुरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने अस्पताल पहुंच परिजनों से मामले की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।