योगासन , प्राणायाम और ध्यान के द्वारा लोगों के स्वस्थ रहने के उद्देश्य से पूरे विश्व में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है । इस सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में रिदमिक योग शिक्षा समिति, इंदौर के द्वारा अनेक कार्यक्रम एवं योग कैंप आयोजित किए गए है । रिदमिक योग शिक्षा समिति द्वारा 21 जून 2021 से 100 दिन पूर्व से ही गतिविधियां शुरू की गई , ताकि लोगों में योग के प्रति जागरूकता को बढ़ाया जा सके । क्योंकि कोरोना काल में योग एवं प्राणायाम के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है । इंदौर के प्रमुख एरिया मे स्थित योग एवं वैलनेस सेंटर पर योग विशेषज्ञ के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया, इसके अलावा विशेषज्ञों के द्वारा प्रतिदिन आहार पाचन, श्वसन प्रक्रिया, अच्छी नींद आने के उपाय, बच्चों में तनाव दूर करना, योग के द्वारा फेफड़ों की कार्य क्षमता को बढ़ाना, रक्तचाप संबंधित समस्याओं को प्राणायाम के द्वारा दूर करना, महिलाओं के रोगों में किस प्रकार योग उपयोगी है इन विषयों पर व्याख्यान दिये गये और लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया गया । इसके अतिरिक्त शरीर शोधन की क्रिया कुंजल, नेति आदि क्रियाओं का योगाभ्यास भी करवाया गया ।जिससे शरीर से दोषो का बाहर निकलना होता है और शरीर शुद्ध होता है । इसके अलावा अनेक समाचार पत्रों में योगासन, प्राणायाम से संबंधित लेख आम जनता के लिए प्रसारित किए गये । रिदमिक पावर योग शिक्षा समिति द्वारा 7 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
21 जून की सुबह 6:45 पर इस आयोजन की शुरुआत होगी, जिसमे प्रत्येक प्रतिभागी को 10 मिनिट में 50 से ज्यादा बार सूर्य नमस्कार करने होंगें। इसमे सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट दिए जाएंगे । 50 सूर्य नमस्कार करने पर मैरिट सर्टिफिकेट में नाम आयेगा । जज द्वारा दिए गए निर्णय सर्वमान्य होंगे ।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगो को योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है योगी बरुन कुशवाहा ने बताया कि दिनांक 21 मई एवं 29 मई को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार आयोजित किए गये जिस मे भारत के अलावा मलेशिया, सिंगापुर के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया, शेखा गोयल (यू एस ए), प्रेमा गुंन्नो (मॉरिशस), दिशा मार्जनी (कनाडा), कुलदीप कुशवाह (सिंगापुर) एवं विनीत जैन (दुबई) ने अपने अनुभव और योग पर विचार बताये।