युवक कांगे्रस प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर शूरा ने पंचायतराज चुनाव लडने के इच्छुक युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर सूरा की अध्यक्षता में सोमवार को युवक कांग्रेस की बैठक का आयोजन मालपुरा के विजयवर्गीय सदन मे किया गया। जिसमें पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य चुनावों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव लडने के इच्छुक युवा कार्यकर्ताओ से आवेदन लिए गए। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि बैठक में विभिन्न सीटों से 1 डीआर पद के लिए व 10 सीआर पद के लिए आवेदन प्राप्त हुए। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व चुनावों में युवा कांग्रेस के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को टिकट दिलाने का आग्रह किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील पारीक, प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर आलोरिया व साहिल भाई समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर यशवीर शूरा ने कांगे्रस कार्यकर्ताओं से कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व भी राजनीति में युवाओं को अधिक से अधिक तरजीह देने के पक्ष में है। जिसके चलते प्रदेश नेतृत्व की ओर से पंचायतराज चुनावों में युवाओं की भागीदारी निश्चित करने के लिए आवेदन मांगे गए है। शूरा ने कांगे्रस कार्यकर्ताओं से पंचायतराज चुनावों में कांगे्रस प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य करते हुए जिला परिषद व पंचायत समिति में कांगे्रस की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
यशवीर शूरा ने चुनाव लडने वाले युवक कांगे्रस कार्यकर्ताओं से लिए आवेदन
Yashveer Shura has applied to the youth contesting Congress workers