युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को मालपुरा ब्लॉक में नेहरू युवा केंद्र द्वारा कोराना वायरस से चल रही लडाई को जीतने के लिए पेन्टिंग एवं नारा लेखन, पोस्टर द्वारा युवाओं मे जागरूकता की एक नई मुहिम चलाकर कोरोना पर वार की शुरुआत की गई। नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि पेंटिंग एवं नारा लेखन द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए आज राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा के बाहर पेंटिंग एवं मालपुरा शहर के मुय मार्गों पर नारा लेखन का आयोजन किया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मालपुरा के बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी ने बताया की लॉक डाउन के दौरान ग्रसित बीमारों के साथ भेदभाव नीं किया जाना चाहिए। बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग बाहर जातें समय आवश्यक सावधानियां करते। स्वास्थ्य व सफाई का ध्यान रखने तथा 2 मीटर की सामाजिक दूरी, मॉस्क लगाने जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसी स्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना चिकित्सकर्मी, पुलिस, स्थानीय प्रशासन एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं सभी नागरिकों को उनका समान करना चाहिए। डॉ. नासिर नकवी ने बताया कि मास्क, सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करने के साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगह पर सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखना चाहिए व अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोने का याल रखने की आवश्यकता है। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र, टोंक ने ब्लॉक मालपुरा के नरेन्द्र कुमार वर्मा, गिरधारी ठागरिया, राकेश, भानु प्रताप, निर्मल,संजय, अजय, जीतेन्द्र सुंकरिया, कुलदीप आदि नेहरू युवा मण्डल के कोरोना योद्धा उपस्थित रहें।