विश्व कैंसर दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ नासिर ने लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए जानकारी देते हुए बताया कि विश्व कैंसर दिवस क्यों मनाया जाता है। कैंसर दिवस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के पीछे लोगों को शिक्षित करने और इस रोक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरे विश्व में सरकारी और व्यक्तियों को समझाने तथा हर साल लाखों लोगों को इस बीमारी से ग्रसिम होने से बचाने के लिए यह आयोजन किया जाता है। विश्व में ज्यादातर मामले में कैंसर से होने वाली मौतें कम विकसित क्षेत्रों में होती है। कैंसर की उपस्थिति को हटाने के लिए लोगों को अपनी जीवनशैली अच्छी रखना चाहिए। नियमित आहार, नियमित व्यायाम शारीरिक क्रियाकलापों और उन्हें अपनी शराब व तम्बाकू की लतसे मुक्ति कराने के लिए बढ़ावा देना चाहिए। ताकि हम स्वस्थ रहें। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अर्जुनदास द्वारा कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों व संभावित कारणों व उपाय व बचाव पर प्रकाश डाला गया। वहीं कैंसर पीडित के प्रति समाज में बुराइयां, पीडित के लिए घृणा करना आदि विषयों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर बीपीएम नमिता एनसीडी के निखिल मुजाहिद छितर आदि उपस्थित रहे।