पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत सुजल एवं स्वच्छ गांव विषयान्तर्गत सरपंचगण एवं ग्राम विकास अधिकारियों की तीन दिवसीय ब्लॉकस्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुरू किया गया। प्रशिक्षण शिविर में पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, पीईओ सत्यनारायण स्वर्णकार, अवधसिंह,, राजेश शर्मा, अभिषेक, हेमराज सिंह मास्टर ट्रैनर, छगनलाल सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किए जाने पर चर्चा की गई।