मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान एवं नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सप्ताह कार्यक्रम के तहत 1 नवम्बर से 7 नवम्बर 2021 तक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त सभी विजेताओं को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति मालपुरा विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी, पूर्व उप जिलाप्रमुख टोंक अवधेश शर्मा, मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान महासचिव दुर्गा वर्मा, नगर पालिका मालपुरा पार्षद कैलाश देवी, समाजसेवी सवाईमाधोपुर पुरूषोत्तम जौलिया, कार्यक्रम समन्वयक कौशल किशोर वर्मा, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, युवा नेता सुमित जौलिया आदि अतिथियों द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।