सर्पदंश से महिला की हुई मौत, मचा कोहराम

0
70

उपखंड क्षेत्र की झाड़ली पंचायत के लाम्ब्याजुनादार में  एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार लाम्ब्याजुनादार गांव की महिलाअपने घर में रात्रि को अपने मकान में टीन शेड के नीचे सो रही थी।

यह भी देखे :- मालपुरा महाविद्यालय की जर्जर हालत पर एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

इसी दौरान टीनशेड के में लगी इंगलो के माध्यम से सर्प ऊपर पंखे पर चला गया, पंखे के पास जाते ही सर्फ नीचे सो रही महिला पर गिर गया और महिला को काट लिया जिसके बाद महिला की तबीयत खराब होने लगी।

यह भी देखे :- क्षेत्र के दादूपीठ पर हर्ष की लहर, संतो ने आशीर्वाद प्रेषित किया

अचेतावस्था में महिला को प्राथमिक उपचार के लिए लांबाहरिसिंह लाया गया, जहां हालत चिंताजनक होने पर उसके बाद में मालपुरा तथा स्थिति अत्यन्त गंभीर होने के चलते मालपुरा से चिकित्सकों ने जयपुर रैफर कर दिया, किंतु इलाज के दौरान महिला ने जयपुर एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here