कस्तूरबा आवासीय छात्रावास के बाहर गन्दगी की जगह एक अछे गार्डन का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोग इसकी तारीफ करते नजर आते है। गार्डन के डवलपमेंट कार्य में वार्डन सुनीता चौधरी का विशेष सराहनीय योगदान है। श्रीराम सेवा परिवार व आवासीय छात्रावास की बालिकाओं की मेहनत आखिरकार रंग लाती दिखाई दे रही है। पूर्व में उजाड़ व बियाबान लगने वाले छात्रावास के बाहरी हिस्से में सुरक्षा की दृष्टि से दीवार निर्माण और गार्डन में पेड़ पौधे लगाने के काम लगातार जारी है। खाली समय में छात्राएं भी बड़े ही चाव से गार्डन को विकसित करने में अपना योगदान दे रही हैं जिससे छात्रावास का बाहरी स्वरूप दिनों-दिन निखरता दिखाई दे रहा है।