जिलास्तर पर विजेताओं को पुरस्कृत कर राज्य स्तर पर नाम रोशन करने की दी शुभकामनाएं

0
114

सर्वोदय सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल मालपुरा में 63वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक-बालिका वर्ग के समापन समारोह में अतिथि के रूप में थानाधिकारी नवनीत व्यास, आदिनाथ गैस ऐजेंसी लावा के कमल जैन, एडवोकेट रघुवीर सिंह आखतडी, टीकम विजय, कमल जैन सांस वाले, नन्दकिशोर शर्मा, मधुसूदन पारीक, विभागीय प्रतिनिधि संजय शर्मा ने जिलास्तर पर विजेताओं को पुस्कृत किया तथा राज्य स्तर पर विेजता बनने की शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में टेबिल टेनिस टीम इवेंट छात्रा वर्ग में प्रथम संत कबीर ऐकेडमी मालपुरा, द्वितीय एमडी पब्लिक स्कूल व तृतीय मॉडल स्कूल निवाई रही। छात्र वर्ग में प्रथम संत कबीर ऐकेडमी मालपुरा, द्वितीय एमडी पब्लिक स्कूल तथा तृतीय स्थान पर राजकीय उप्रा विद्यालय धानौता रही। वहीं टेबिल टेनिस व्यक्तिगत में छात्र वर्ग में प्रथम अजय भादू, द्वितीय चर्चित जैन, तृतीय पायस विजय, छात्रा वर्ग में प्रथम अक्षिता जैन, द्वितीय मीना गोदारा, तृतीय हर्षिता चौधरी, बैडमिंटन टीम इवेंट छात्रा वर्ग में प्रथम एवीएक स्कूल मालपुरा, द्वितीय संत कबीर ऐकेडमी, तृतीय मॉडल स्कूल निवाई, छात्र वर्ग में एवीएम मालपुरा प्रथम, द्वितीय सेंट सोल्जर टोंक व तृतीय संत कबीर ऐकेडमी, व्यक्तिगत छात्र बैडमिंटन में प्रथम आदित्य राजोरिया, द्वितीय दीपांशु व तृतीय माधव रहे। व्यक्तिगत छात्रा वर्ग में प्रथम भावना शर्मा, द्वितीय सिमोन, तृतीय शेरिल रही। प्रतियोगिता आयोजक मंडल प्रभारी रमाकांत पाठक ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here