विधवा महिला ने डीएसपी से न्याय की लगाई गुहार

0
95

लाम्बाहरिसिंह थाना क्षेत्र के ग्राम तांतिया निवासी एक महिला ने डीएसपी राजेश मलिक के समक्ष उपस्थित होकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई। पीडीत महिला द्वारा डीएसपी को बताया गया कि एक ओर जहां उसकी खडी फसल को काटकर ले जा रहे है वहीं लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडीत महिला ने बताया कि ग्राम तांतिया में 65.8 बीघा में 1/4 हिस्सा एवं कुल 41 बीघा जमीन है। प्रार्थिया के कब्जे काश्त व खातेदारी जमीन है जिसमें वर्तमान में उडद व ज्वार की फसल बो रखी है जो प्रार्थिया द्वारा काश्त करवाई गई थी। बावजूद इसके किशन लाल, अमरा, गोपाल, रामदेव, बालू, रामधन, रामप्रसाद, घासी निवासी रतनपुरा द्वारा उसके कब्जे काश्त की जमीन में खडी फसल को जबरन काटकर ले जा रहा है जिसके मामले में प्रार्थिया की ओर से लाम्बाहरिसिंह थाने में 161/2018 में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। बुधवार को उक्त मुलजिमान ने खेत में से फसल कटाई कर रहे मजदूरों को जबरन बाहर निकाल दिया। पीडीत महिला ने बताया कि उसके स्वर्गीय पति ने अपने जीवन काल में किसी को गोद नहीं लिया तथा उनका विरासत नामा मेरे व मेरी पुत्री के नाम खोला जा चुका है। जबकि मुलजिमान जबरन गोद का पुत्र बनकर जमीन को हडपने की नीयत से खेत में खडी फसल को कटवाने पर आमादा है। पीडीता ने डीएसपी मलिक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here