एम पी एस स्कूल बृजलाल नगर मालपुरा में नव निर्वाचित चेयरमैन एवं पार्षदों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। संस्था के नन्दकिशोर शर्मा , सोनू चांदा, योगेश गोवला विद्यालय परिवार की ओर से पार्षदों का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
मथुरालाल गुर्जर, पूर्व चेयरमैन सुभाष गालव, नगरपालिका चेयरमैन पति मनीष सोनी, उपाध्यक्ष पवन मेंदवास्या, नेहा दिनेश विजय, डॉ अंकित जैन, श्योजीराम शर्मा, युधिष्टर सिन्धी, सौरभ कनोजिया, रमेश पारीक, पूर्व जिला परिषद सदस्य नन्दकिशोर सैनी भी उपस्तिथ रहें।