विजयादशमी पर्व पर रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से विशाल पथ संचलन निकाला गया। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए स्वयंसेवक शामिल रहे। मालपुरा में निकला भव्य पथ संचलन विराट स्वरूप लिए हुए था। जिसमें सैंकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन में भाग लिया। विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम में महेश सेवा सदन में मंच पर दिनेश मणि रत्नम, कैप्टन सूरजमल गुर्जर एवं प्रहलाद शर्मा खंड संघचालक मालपुरा मंचासीन थे। मुख्य अतिथि केप्टन सूरजमल गुर्जर अध्यक्ष पूर्व आदर्श सैनिक कल्याण संस्था द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। शस्त्र पूजन के पश्चात दिनेश मणिरत्नम सह प्रांत बौद्धिक प्रमुख का उद्बोधन हुआ। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में संघ के महत्व एवं कार्यों पर अपने विचार रखे। तत्पश्चात महेश सेवा सदन से पथ संचलन शुरू हुआ। दो साल की कोरोना काल के पश्चात निकले पथ संचलन का मालपुरा के नगर वासियों ने जबरदस्त पुष्प वर्षा से स्वागत किया जगह जगह जय घोष लगाए गए एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी प्रमुख मार्गों में तोरण द्वार स्वागत हेतु बनाए गए। रंगोली बनाकर मालपुरा के प्रमुख मार्गों वे चोराहों को सजाया गया था। पथ संचलन जब वापस महेश सेवा सदन पहुंचा तो स्थानीय विधायक कन्हैया लाल चौधरी, राजपुरा एंड राजपुरा ग्रेनाइट एवं श्री बालाजी मिनरल के प्रतिनिधियों ने सभी स्वयंसेवकों को दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। रविवार को कस्बा मालपुरा में महेश सेवा सदन से पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो व्यास सर्किल, नवीन मंडी, सुभाष सर्किल, गांधी पार्क, माणक चौक, आजाद चौक सहित सभी मुख्य बाजारों से होते हुए वापस कार्यक्रम स्थल पहुंचा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन को देखने के लिए सडक़ों पर बड़ी संख्या में मालपुरावासी मौजूद रहे। स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा तोरण द्वार बनाकर जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पारंपरिक तौर पर विजयादशमी पर्व पर विजय उत्सव के रूप में यह पथ संचलन निकाला जाता है, जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्वयं सेवक अपनी वेशभूषा में पथ संचलन में शामिल होते हैं। मालपुरा के अलावा क्षेत्र के लांबाहरिसिंह टोरडी, डिग्गी में आरएसएस द्वारा पथ संचालन किया जा चुका है। संघ के कार्यकर्ताओं ने लोगों से राष्ट्र निर्माण में कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान एएसपी राकेश बैरवा, डीएसपी सुशील मान, थानाधिकारी कैलाश विश्नोई सहित थाना क्षेत्रों के थाना अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।