नीट परीक्षा में स्थान प्राप्त करने पर अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ एवं मॉइनोरिटी वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वागत

0
59

मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद रफीक सीलावट निवासी मौहल्ल सादात द्वारा नीट परीक्षा 2019 में 720 में से 608 अंक प्राप्त कर आल इंडिय़ा रैंक में 6028 एवं आल इंडिय़ा रैंक ओबीसी में 2021 वां स्थान प्राप्त कर मुस्लिम समाज व मालपुरा शहर का नाम रोशन किया हैं। अल्प संख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ मालपुरा एवं माइनोरेटी वेलफेयर सोसाईटी ने संयुक्त रूप से मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद रफीक सीलावट का जोरदार इस्तकबाल कर छात्र एवं इनके परिजनों को मुबारकबाद दी। छात्र मोहम्मद जाहिद ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरूजनों सहित समस्त परिवार को दिया हैं। अल्पसंख्यक कर्मचारी अधिकारी संघ मालपुरा अध्यक्ष असद मलिक ने यह जानकारी दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here