जल संसाधन विभाग मालपुरा के अधीनस्थ टोरडी सागर बांध के पानी से रबी की फसलों की सिंचाई करने के लिए टोरडी सागर बांध की नहरों में पानी छोडे जाने की तारीख तय किए जाने को लेकर गुरूवार को डाक बंगले में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। डाक बंगले में सिंचाई विभाग के जिला एवं स्थानीय अधिकारियों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित कमांड एरिया के किसानों से चर्चा कर सुझाव मांगे गए तथा बांध की नहरे खोले जाने को लेकर बात की गई। बैठक में मौजूद किसानों की ओर से नहरों की साफ-सफाई करवाए जाने की मांग की गई। किसानों ने सुझाव दिया कि पानी को अन्तिम छोर तक पहुंचाने की सुनिश्चितता की जाए। किसानों की शिकायत थी कि नहरों से निकलने वाली वितरिकाओं को तोडकर पानी का अवैध दोहन किया जाता है तथा बीच-बीच में जानबूझकर नहरों को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है जिसके चलते अन्तिम छोर के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है। किसानों ने इस वर्ष की पानी की कमी को देखते हुए सभी किसानों को समान रूप से सिंचाई के लिए पानी मिलने की सुनिश्चितता किए जाने की मांग की। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने धैर्यपूर्वक किसानों का पक्ष सुनते हुए जल संसाधन विभाग के विभागाधिकारियों को नहरे खोले जाने से पूर्व नहरों की पूर्णतया साफ-सफाई किए जाने के निर्देश दिए तथा सभी सुझावों के मद्देनजर 17 नवबर की तिथी को सिंचाई के लिए नहरों में पानी में छोडे जाने की घोषणा की। साथ ही जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से सिंचाई के लिए नहरों में पानी छोडे जाने के दौरान लगातार मॉनीटरिंग किए जाने तथा पानी का अवैध दोहन रोकने के लिए पुलिस का सहयोग लिए जाने के निर्देश दिए। कलक्टर अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों से समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाने तथा शिकायत मिलने पर तत्काल सहयोग की अपेक्षा जताई जिससे किसानों को उनके हक का पूरा पानी मिल सके। क्षेत्र के सबसे बड़े बांध के रूप में प्रसिद्ध 32 फीट भराव क्षमता वाले टोरडी सागर बांध में इस वर्ष मानसून कमजोर रहने के चलते 22.5 फीट पानी की आवक हुई है। टोरडी सागर बांध के कमांड एरिया में टोडारायसिंह, पीपलू, मालपुरा, टोंक तहसील के लगभग 65 गांव जद में आते है जहां के किसानों को नहरों के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी मिलता है। कमांड एरिया में जिले के 65 गांवो के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा जिनकी 9960 हैक्टेयर भूमि शामिल है। बैठक में जल संसाधन विभाग के एक्सईएन गजानन्द सामरिया, एईएन श्रवण कुमार, एसडीएम टोडारायसिंह, मालपुरा एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा, टोडारायसिंह तहसीलदार, मालपुरा तहसीलदार गंभीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। बैठक में शामिल होने से पूर्व सभी किसानों को सौश्यल डिस्टेंसिंग एवं मॉस्क का अनिवार्य प्रयोग किए जाने के लिए पाबंद किया गया।