क्षेत्र के किरावल सागर बाँध की रविवार को सुबह वेदमंत्रों से पूजा अर्चना करने के बाद बाँध की नहरों को खोला गया।वहीं सूखी पड़ी नहरों में कळ कळ करते पानी की आवाज व बेहतर फसल की पैदावार को लेकर किसानों के चेहरे खिल उठे।जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता जयदेव सिंह सौलंकी ने बताया कि किरावल सागर बाँध की नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर जल वितरण समिति की बैठक में हुए निर्णयानुसार रविवार सुबह 8:15 बजे बाँध की नहरें खोली गई है। किरावल व चावण्डिया के काश्तकारों की मौजूदगी में बाँध की नहरे पूजा अर्चना के बाद खोली गई।वहीं किरावल सागर बाँध की साऊथ,नॉर्थ व मीडिल कैनाल में पानी छोड़ा गया है।कनिष्ठ अभियंता सौलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि किरावल सागर बाँध में वर्तमान में 5.8 फीट पानी है,जिससे किरावल,चावण्डिया गांवो की करीब 1500 बीघा जमीन पर सिंचाई की जाएगी।