सिकोईडिकोन कार्यालय में शुक्रवार को कल्याण किसान सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें 75 गांवो से आए कल्याण किसान सेवा समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया। चर्चा में ग्रामस्तर पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की बेहत्तर व्यवस्था नहीं होना सामने आया। जिसके बाद सर्वसमति से एसडीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। श्री किसान कल्याण सेवा सहकारी समिति एवं सिकोईडिकोन के तत्वाधान में 75 गांवो से आए हुए किसानो के प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर ग्रामीण क्षेत्र में मडंरा रहे पेयजल संकट के समाधान की मांग की। अध्यक्ष किसान सेवा समिति जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष कैलाश गुर्जर, प्रभुसिंह कुटका, के नेतृत्व में सांैपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया कि भीषण गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान है। एक ओर जहां मनुष्यों को पीने के लिए पानी नही मिल रहा है वही मवेशियों के लिए भी भारी जल संकट बना हुआ है। पेयजल के परपरागत स्त्रोतो में जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे अधिकांश कुंए सूख गए है और हेण्डपप खराब पडे हुए है। जिनको पंचायतराज व हेण्डपप मिस्त्री द्वारा ठीक नही किया जा रहा है। सरकार की ओर से ग्रामीणों को मिलने वाली टेंकरो की सुविधा भी इस बार शुरू नही की गई है। 75 गांवो से आए हुए किसानो के प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम को ज्ञापन में अवगत करवाया कि अगर इस समस्या का त्वरित समाधान नही किया गया तो आगामी 7 दिवस में किसान धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिमेदारी प्रशासन की होगी।