लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस ने एक साल से फरार वांछित आरोपी अफीम सप्लायर हेमराज पुत्र बालू जाट सुरजपुरा (सराना ) को नसीराबाद के पास से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि 8 सितम्बर 2020 को तत्कालीन थानाधिकारी मय जाप्ता गश्त के दौरान अंराई-लांबाहरिसिंह रोड़ पर मुलजिमान धनराज व कैलाश को डिटेन पर कर कब्जे से अवैध रूप से 2.440 किलोग्राम अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया था। शेष आरोपी अफीम सप्लायर सूरजपुरा ( सराना ) निवासी हेमराज पुत्र बालू जाट की तलाश की परंतु वह फरार हो गया जो लगातार फरार चल रहा था जिसको 20 अक्टूबर शाम को नसीराबाद के पास घर से दबोचा गया है। थानाधिकारी ने बताया की आरोपी हेमराज से मामले में पूछताछ की जा रही है।