विधानसभा चुनाव-2018 को लेकर बुधवार को एक तथा गुरूवार को तीन प्रत्याशियों ने रिटर्निंग आफिसर के समक्ष उपस्थित होकर अपने-अपने नामांकन दाखिल किए। रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन पदाधिकारी एसडीएम अजय कुमार आर्य ने बताया कि बुधवार को दुर्गालाल पुत्र नन्दराम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं गुरूवार को जागो पार्टी की ओर से कल्याण पुत्र घीसू सिंह, बहुजन समाज पार्टी से नरेन्द्र सिंह आमली तथा आम आदमी पार्टी की ओर से गिर्राज सिंह खंगारोत ने अपने नामांकन दाखिल किए। प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिले से पूर्व वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया तथा जीत की कामना की। बसपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह आमली पुरानी तहसील से अपने समर्थकों के साथ रवाना हुए जहां बारादरी बालाजी मंदिर व माणक चौक गणेश मंदिर में मत्था टेकर आशीर्वाद लिया तथा मुख्य बाजार में आमजन व व्यापारियों का अभिवादन करते हुए पैदल-पैदल चलकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए बनाए गए नियमों के तहत पंचायत समिति परिसर में निश्चित वाहनों को प्रवेश दिया गया तथा न्यायालय परिसर के मुख्यद्वार से प्रत्याशी अपने चार समर्थकों के साथ आवेदन करने पहुंचे। बसपा प्रत्याशी आमली ने रिटर्निंग आफिसर अजय कुमार आर्य को अपना नामांकन सौंपा। आचार संहिता की पालना के तहत नामांकन की सम्पूर्ण कार्रवाई की विडियों एवं फोटोग्राफी करवाई जा रही है तथा निवार्चन कार्यालय के बाहर थानाधिकारी नवनीत व्यास स्वयं सुरक्षा का जिम्मा उठाए मुस्तैद खडे दिखाई दिए। इसी क्रम में गुरूवार को ही जागो पार्टी की ओर से कल्याण पुत्र घीसू सिंह तथा आम आदमी पार्टी की ओर से गिर्राज सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी प्रत्याशी गिर्राज सिंह स्वयं मोटरसाईकिल पर सवार होकर मुख्यबाजार में अपने वाहनों के काफिले के साथ निकले व आमजन का अभिवादन किया।