दशहरा महोत्सव समिति मालपुरा के तत्वाधान में दशहरे की पूर्वसंध्या 18 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे सुभाष सर्किल पर धर्म, देशभक्ति व हास्य पर आधारित विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन संयोजक एडवोकेट अवेधश शर्मा एवं सह संयोजक सुरेश विजय को मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर देश के जाने-माने सुविख्यात कवि कैलाश मंडेला, राजकुमार बादल, गौरव चौहान, माधुरी किरण, आनन्द रतनू, अमित शर्मा, अंदाज हाडौती, भूपेन्द्र राठौड, रामू हठीला सहित कवि कौशल कौशलेन्द्र अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इस कवि सम्मेलन में मालपुरा के कवि कौशलेन्द्र अपनी नई रचनाए प्रस्तुत करेंगे। दशहरा महोत्सव समिति अध्यक्ष एडवोकेट रवि कुमार जैन एवं महामंत्री राजेन्द्र कोठारी ने बताया कि 19 अक्टूबर दशहरे को दोपहर 3 बजे भव्य शोभायात्रा का शुभारम्भ कृषिमंडी से किया जाएगा एवं जुलूस परम्परागत मार्ग से होते हुए दशहरा मेदान पंहुचेगा जहां रावण दहन होगा। भव्य झांकियो के साथ कई प्रकार के विशेष आकर्षण शोभायात्रा में शामिल रहेंगे।