मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग की। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिन्धौलिया में मंगलवार को कोर कमेटी के आह्वान पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जतन चौधरी, भागीरथ चौधरी, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वही लांबाहरिसिंह कस्बे में जिला बनाए जाने की मांग को लेकर सरपंच को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जिला बनाए जाने की मांग की गई। इस दौरान युवा समाजसेवी रवि शर्मा, भागीरथ चौधरी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसी क्रम में जिला बनाए जाने की मांग को लेकर बूढ़ा देवल के ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। झाड़ली गांव के ग्रामीणों ने जिला बनाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जिला बनाए जाने की मांग की। इस दौरान कोर कमेटी के सदस्य सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि मालपुरा को जिला बनाए जाने के लिए चल रहे आंदोलन के दौरान ग्राम पंचायतों पर ग्रामीणों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मालपुरा को जिला बनाए जाने की मांग को पुरजोर समर्थन मिल रहा है।