विधायक कन्हैया लाल चौधरी सोमवार को लांबाहरिसिंह क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां उन्होंने कई गांवो का दौरा किया तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने विधायक चौधरी को अवगत करवाया कि स्टेट हाईवे 101 पर बालाजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ठेकेदार द्वारा इस रोड पर डामर की लीपापोती कर टोल लगाकर क्षेत्रवासियों से टोल वसूली करने के लिए कल रात को डामर कार्य शुरू करवा दिया है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने ठेकेदार के समक्ष क्षेत्रवासियों के आक्रोश को जनता की आवाज बताते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य को बंद करवाया तथा जिस रोड को तोड़ा गया है उसे वापस डामरीकृत कर जनता को संतुष्ट करने को कहा तथा जनता से भी इस विषय में जागरूक रहने को कहा। विधायक ने कहा अगर ठेकेदार जबरन कार्य करता है तो उसे रोके। ठेकेदार से बातचीत के दौरान विधायक कन्हैया लाल चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र वैष्णव, किसान मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष सरवन लाल माली, रूपचंद अकोदिया सीआर, सरपट भैया, रतन जी अग्रवाल, हेमंत कुमार वैष्णव, विजय कुमार गौतम, पूर्व सरपंच मुकेश माली, आदि लोग मौजूद रहे। विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने डिग्गी में ग्वाल भाइयों द्वारा आयोजित सामूहिक गोठ और स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाग लिया।