एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा ने चांदसेन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत चांदसेन के मुख्यालय पर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उपखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चांदसेन के निरीक्षण के दौरान सचिव ग्राम पंचायत चांदसेन मुख्यालय पर उपस्थित नहीं मिला। सचिव ग्राम पंचायत द्वारा इस संबंध में अधोहस्ताक्षरकर्ता को मुख्यालय पर नही रहने संबंधित कोई सूचना नही दी गई। इस प्रकार सचिव ग्राम पंचायत चांदसेन जान बूझकर अनुपस्थित रहा है। विकास अधिकारी पंचायत समिति मालपुरा को निर्देशित किया जाता है कि सचिव ग्राम पंचायत चांदसेन के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदसेन का निरीक्षण लगभग दोपहर को 12.30 बजे किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डा0 रीना मीणा अनुपस्थित मिली। स्वास्थ्य केन्द्र पर लगभग 300 दवाईयां विभिन्न रोगों की उपलब्ध है। जिनका पर्याप्त स्टॉक है। आज निरीक्षण के समय तक लगभग 26 रोगी आउटडोर आये जिनको मेल नर्स प्रथम द्वारा दवाईयां उपलब्ध कराई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लगभग पांच बैड है जिनकी बैडसीट गंदी पाई गई। साफ सफाई की व्यवस्था के लिये ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टोंक द्वारा अवगत कराने के निर्देश दिये गए। राजकीय उमा विद्यालय विद्यालय निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत प्रधानाचार्य किशनलाल टेलर साथ रहे। विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधा पाई गई। मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की गई। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के लिये सेनेट्री पेडस् नष्ट कराने के लिये मशीन उपलब्ध नही है। सरपंच ग्राम पंचायत चांदसेन को ग्राम पंचायत की तरफ से या किसी भामाशाह के माध्यम से उक्त मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। छात्र छात्राओं की शिक्षा संबंधी गुणवत्ता ठीक पाई गई। ग्राम सेवा सहकारी समिति चांदसेन मे कार्यरत सहायक व्यवस्थापक प्रभुलाल सैनी अनुपस्थित मिला। अपने लडके की तबीयत खराब हो जाने के कारण अवकाश पर होना बताया। व्यवस्थापक सहकारी समिति चांदसेन को पर्याप्त खाद बीज उपलद्ध करवाने की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिए। आंगनबाडी केन्द्रों पर कार्यरत कार्यकर्ता व सहायिका को मानदेय नही मिलने से अवगत करवाया है सीडीपीओं मालपुरा को तत्काल मानदेय के भुगतान करने हेतु निर्देश दिए गए।