केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह- 2020 (27 अक्टूबर से 02 नवम्बर) का शुभारम्भ सतर्कता प्रतिज्ञा के साथ 27 अक्टूबर 2020 से एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें मुख्यतया संस्थान के सभी वैज्ञानिको, अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा सतर्क भारत-समृद्ध भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता रही। सतर्कता सप्ताह का समापन आज दिनांक 2 नवम्बर 2020 को 11.30 बजे संस्थान के ऑडोटोरियम में किया गया डॉ. ए.के. शिंदे, भूतपूर्व प्रधान वैज्ञानिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश कुमार एवं डॉ. राघवेन्द्र सिंह ने सतर्कता जागरूकता विषय पर अतिथि डॉ. ए.के. शिंदे ने सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अपने सार्वजनिक एवं निजी जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता अपनाने का आह्वान किया। संस्थान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समन्वयक डॉ. आर. एस. भट्ट ने सप्ताह के दौरान किये गये विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी एवं भाषण प्रतियोगिताओं में विजेताओं की घोषणा की। संस्थान के निदेशकअपने विचार व्यक्त किये। समापन समारोह के मुख्य संस्थान में सतर्कता संबंधी गतिविधियों की सराहना करते हुये सभी से अनुरोध डॉ. अरूण कुमार तोमर ने किया कि वो अपने निजी एवं कार्यालय स्तर पर सतर्क रहे और जागरूक रहे ताकि संस्थान प्रगति के रास्ते पर सफलता की नई उचाईयां हासिल करें। भाषण प्रतियोगिता में डॉ. विनोद कदम, डॉ. विजय सक्सेना, श्री सी.एल. मीना, श्री नवीन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं डॉ. पी.के. मलिक, डॉ. अरविंद सोनी, श्री सूर्य प्रकाश शर्मा, श्री अजय मीना द्वितीय स्थान पर रहे। निदेशक महोदय ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। डॉ. आर. एस. भट्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सभी वैज्ञानिकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सतर्कता सप्ताह में योगदान करने के लिये आभार व्यक्त किया।