ग्रामीण क्षेत्र में आज भी लोकप्रिय है कबड्डी देखना व खेलना:पालिकाध्यक्ष नामा

0
82

देव कबड्डी क्लब की ओर से पीनणी गांव में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। समारोह में पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा मुख्य अतिथि रही तथा पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर एवं रूपनारायण गुर्जर ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर खिलाडियों एवं ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष नामा ने कहा कि कबड्डी हमारे देश का लोकप्रिय खेल है तथा आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बडे चाव से देखा व खेला जाता है। कबड्डी में शारीरिक सौष्ठवता के साथ पूरे ध्यान से खेल को खेला जाता है तथा संगठित रहकर दूसरे दल के खिलाडी को पकडा जाता है जो हमे आपस में संगठित रहने की शिक्षा देता है। नामा ने सभी खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेले जाने तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर ने सभी खिलाडियों से कहा कि हार-जीत खेल के दो पहलू होते है, हारने वाली टीम को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि हार से सबक लेकर नई तैयारियों में जुटना चाहिए। रूपनारायण गुर्जर ने ग्राम पंचायत की ओर से खिलाडियों को बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा हरसंभव सहयोग दिए जाने का भरोसा दिलाया तथा अतिथियों का आभार जताया। प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि नामा एवं उपप्रधान गोपाल गुर्जर ने खिलाडियों से परिचय किया। अतिथियों के समक्ष प्रतियोगिता का पहला मैच भी आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here