मालपुरा के सदरपुरा रोड स्थित स्टार किड्स के सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा विधि जैन पुत्री एडवोकेट पीयूष जैन, पौत्री एडवोकेट सुरेंद्र मोहन जैन को कक्षा 10 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर इस वर्ष इंद्रा प्रियदर्शनी अवार्ड से नवाजा गया है। गौरतलब है की विधि को यह पुरस्कार कक्षा 8 में भी मिल चुका है। साथ ही इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड 2022 में टोंक जिले में टॉपर लांबाहरिसिंह की खुशी माहेश्वरी रही है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड 2022 में एम डी पब्लिक स्कूल मालपुरा में लांबाहरिसिंह की छात्रा खुशी माहेश्वरी पुत्री राजेश कुमार लड्ढा पूरे टोंक जिले में अव्वल रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया की इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार हेतु सरकार द्वारा 75 हजार रुपए, साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्डे द्वारा 2 वर्ष के लिए प्रतिमाह ₹400 छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। सरपंच गीता देवी वैष्णव, पूर्व सरपंच रामलाल लड्ढा ने लांबाहरिसिंह की बालिका का चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।