सीसी टीवी कैमरों की निगरानी के बावजूद वाहन चोरों की मौज

0
67

मालपुरा शहर में एक बार फिर से वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम देने में जुटा हुआ है। खास बात यह है कि सम्पूर्ण शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से सीसी टीवी कैमरों की निगरानी के बावजूद वाहन चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है।

यह भी देखे :- नृसिंह जी व रघुनाथ जी मन्दिर के शिखरबंद पर कलश स्थापित किया

शहर में एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। महेश सेवा सदन के बाहर से हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदात तो बाकायदा सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए दो लोगों में से एक अन्य मोटरसाईकिल को चुरा कर ले जा रहा है।

यह भी देखे :- #RAS exam परिणामों में मेधावियों ने बढाया मालपुरा का मान

 चोरों द्वारा बडी ही सफाई से वारदात को अंजाम दिए जाने का सीसी टीवी फुटेज भले ही थाना पुलिस के काम ना आया हो लेकिन सौश्यल मिडिया पर वायरल होता यह विडियों स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडा कर रहा है।

यह भी देखे :- भगवान गणेश को दिया जलमंदिर व चुग्गाघर के लोकार्पण समारोह का निमंत्रण

मालपुरा निवासी रोहित भोजवानी पुत्र प्रकाश चंद की ओर से मालपुरा थाना पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर महेश सेवा सदन के बाहर खडी उसकी मोटरसाईकिल आर जे 26 एस यू 7170 के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है।

वहीं महावीर चौक से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी होने की जानकारी सामने आई है। कचोलिया निवासी रामावतार जांगिड की मोटरसाईकिल महावीर चोक से चोरी हो गई।

रामावतार में बताया कि हीरो एच एफ डीलक्स बाइक थी जिसके नम्बर आर जे 14 एस जेड 0240 है। जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here