पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गॉंधी की 77वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 20 अगस्त 2021 को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
यह भी देखे :- मालपुरा निवासी समा खान जिला प्रशासन की ओर से हुई सम्मानित
प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 20 अगस्त को प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पुष्पांजलि, वृक्षारोपण एवं फल वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
यह भी देखे :- सशक्त मंडल अभियान से पूरा होगा सशक्त भाजपा का सपना:पंकज झिराणा
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गॉंधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर 20 अगस्त को प्रात: 10.00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह भी देखे :- एसडीएम वर्मा ने श्रीजी के दर्शन कर मांगा आशीर्वाद, ट्रस्ट सदस्यों ने किया स्वागत
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सांसद, विधायकगण, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठï नेतागण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जयपुर शहर एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान पदाधिकारीगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी तथा विभागों व प्रकोष्ठों के निवर्तमान पदाधिकारीगणों सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे