मालपुरा-टोडारायसिंह के भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी का 53 वां जन्मदिवस क्षेत्र में भाजपाईयों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विधायक कन्हैया लाल चौधरी पहले टोडारायसिंह व दोपहर में मालपुरा पहुंचे व भाजपा कार्यालय में सनातन परपरा के साथ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भाजपाईयों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्धजनों ने भी विधायक चौधरी का माल्यार्पण कर बधाईयां दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी देखे :- विकास कार्यो के लिए 3 करोड 61 लाख 14 हजार रूपये की ऑनलाईन निविदा जारी
भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर विधायक चौधरी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा प्यार लुटाते हुए राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की व साफा-मालाओं से लाद दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह देखकर विधायक कन्हैया लाल भावुक हो गए तथा उन्होंने कहा कि समस्त विधानसभा क्षेत्रवासी उनका एक परिवार है जिसका हर सदस्य उन्हें भाई, पिता के रूप में नजर आता है। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपना अमूल्य मत देकर भारी बहुमत से जिताया है जो उनका मुझ पर ऋण है जिसे मैं उनकी सेवा व प्यार से चुकाउंगा।
यह भी देखे :- नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 600 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित
इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, प्रधान सकराम चोपड़ा, पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी ,शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्योराम चौधरी,हंसराज धाकड़ ,पूर्व चेयरमैन राजकुमार जैन, पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र कोठारी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा व सभी कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
छ्त्रेश्वर महादेव विकास समिति मालपुरा द्वारा आज कृष्ण जन्माष्टमी पर छ्त्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर पर मन मोहक झांकी बनाई गई जिसका उद्घाटन विधायक कन्हैया लाल चौधरी द्वारा किया गया
अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे