विधायक कन्हैया लाल चौधरी के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
54

मालपुरा-टोडारायसिंह के भाजपा विधायक कन्हैया लाल चौधरी का 52 वां जन्मदिवस क्षेत्र में भाजपाईयों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधायक कन्हैया लाल चौधरी पहले टोडारायसिंह व दोपहर में मालपुरा पहुंचे व संजय मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में सनातन परपरा के साथ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर भाजपाईयों के साथ-साथ शहर के प्रबुद्धजनों ने भी विधायक चौधरी का माल्यार्पण कर बधाईयां दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संजय मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर विधायक चौधरी ने केक काटकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा प्यार लुटाते हुए राधा-कृष्ण की तस्वीर भेंट की व साफा-मालाओं से लाद दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह देखकर विधायक कन्हैया लाल भावुक हो गए तथा उन्होंने कहा कि समस्त विधानसभा क्षेत्रवासी उनका एक परिवार है जिसका हर सदस्य उन्हें भाई, पिता के रूप में नजर आता है। चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपना अमूल्य मत देकर भारी बहुमत से जिताया है जो उनका मुझ पर ऋण है जिसे मैं उनकी सेवा व प्यार से चुकाउंगा। इस अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, पचेवर मंडल अध्यक्ष रामचरण चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हंसराज धाकड़, नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, पूर्व जिलामंत्री नरेन्द्र जैन नीटू, रामसहाय वर्मा, रमाकांत पटेल, गणेश चौधरी, मनीष जैन टोरडी, विनय जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश विजय, दिनेश शर्मा, गणेश टेलर, गणेश योगी, नोरत बीलवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ. अंकित कुमार जैन, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here