संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0
17

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आज 70 वें संविधान दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईईओं रमाशंकर स्वामी ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लोकेश कुमार रघुवंशी, नरेंद्र जैन एडवोकेट, नितिल कुमावत, महावीर पाराशर आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। छात्राओं ने वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विद्यार्थियों द्वारा हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में भाषण दिए। कार्यक्रम का समापन संविधान दिवस पर शपथ दिलाकर की गई। इसके पश्चात विद्यालय में सीडीएमसी एवं एसएमसी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की शैक्षणिक तथा सह शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर विशेष ध्यान देने बात कही गई। इसके पश्चात कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों ने शैक्षणिक उन्नयन पर चर्चा की। एडवोकेट अनिल कुमावत ने विधिक जागरूकता के इस अवसर पर अभिभाषण विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here