जलझूलनी एकादशी पर डिग्गी गढ परिसर में हुआ विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताओ का आयोजन

0
47

विश्वप्रसिद्ध तीर्थनगरी डिग्गी में सोमवार को दिन उस समय ऐतिहासिक हो गया जब धार्मिक नगरी के इतिहास में पहली बार श्री कल्याण जी महाराज सहित अन्य मंदिरों के बियाणों में विराजित ठाकुर जी पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जिसे देखने के लिए समुचित मालपुरा उपखंड क्षेत्र से भक्तगण डिग्गी में एकत्रित हुए व एकत्रित लोगों ने इस नजारे को अपनी स्मृतियों में कैद किया। बैण्डबजों व रामधुनी की मधुर ध्वनि के बीच कल्याण मंदिर सहित अन्य मंदिरों से विभिन्न बियाणों में विराजित ठाकुर जी की शोभयात्रा शुरू हुई। जिसमें सबसे आगे श्रीजी महाराज का डोला रहा। शहर के मुय मार्गो से होकर निकाली गई शोभायात्रा में सपूर्ण डिग्गी कस्बा उमड पडा तथा बियाणों के नीचे से निकलकर आशीर्वाद प्राप्त करने की होड सी मची रही। निश्चित समय पर आकाश में मंडराता हुआ हेलीकॉप्टर आया तथा सभी डोलों पर पुष्पवर्षा की गई। डिग्गी धाम में कल्याण मंदिर से डोल यात्रा शुरू हुई जो श्रवण सागर तालाब में स्नान कर मुय बाजार से होती हुई विजय सागर तालाब पहुंची। जहां पर सभी डोलो को सामूहिक नौकाविहार करवाया गया। श्रीजी के डोले को छू कर आशीर्वाद पाने के लिए भारी संया में भक्त उमडे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here