नगरपालिका कर्मचारी को महत्वपूर्ण दस्तावेज को बाहर ले जाते देख मौके पर मौजूद पार्षद बिफर पडे तथा कर्मचारी से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया। एकत्रित हुए पार्षदों ने ईओं के कक्ष में पहुचंकर ईओं का घेराव किया तथा कर्मचारी की शिकायत करते हुए अवगत करवाया कि पार्षदों को आज तक महत्वपूर्ण सूचनाए मांगने के बावजूद उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है जबकि नगरपालिका के कर्मचारी यहां के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बाहर ले जाकर चैयरमेन सहित अन्य प्रभावशाली लोगों तक पहुंचा रहे है जिससे ना केवल नगरपालिका की निजता समाप्त हो रही है बल्कि गोपनीय दस्तावेजों की महत्वता भी समाप्त हो रही है। गुस्साए पार्षदों ने नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भरत लाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर 15 अक्टूबर को एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की प्रासेडिंग की कॉपी आज तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी लिखित सूचित किया जा चुका है। परंतु ईओं द्वारा ना ही बोर्ड बैठक की कॉपी दी जा रही है ओर ना ही बोर्ड बैठक में लिए गए प्रस्तावों की पालना की जा रही है। पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया कि नगरपालिका की कैशबुक, डिस्पेच रजिस्टर भी नहीं दिखाया जा रहा है जिससे ईओं व चैयरमेन द्वारा नगरपालिका में जनहित के कार्य ना कर स्वयं को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही सरकारी कोष के दुरूपयोग किए जाने के आरोप भी लगाए गए।पार्षदों ने बोर्ड बैठक में लिए गए प्रस्तावों की पालना एवं कैशबुक, डिस्पेच रजिस्टर का तुरंत अवलोकन करवाया जाए व बोर्ड बैठक की कार्रवाई की कॉपी उपलब्ध करवाने की मांग की है। इस मौके पर पार्षद राजकुमारजैन,युधिष्ठरसिंधी,श्योजीरामशर्मा,राजेन्द्रधोबी,शाकिर मोहम्मद सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।