मालपुरा माणक चौक बाजार स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर से अज्ञात चोरों ने दानपात्र सहित अन्य सामान चुरा लिया जिसकी खबर मिलते ही हडकम्प मच गया एवं मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। मौके से लोगों ने थाना पुलिस को सूचित किया जिसके बाद थाना पुलिस के सहायक निरीक्षक सियाराम विश्रोई मौके पर पहुंचे व मौका निरीक्षण किया। एसआई सियाराम ने बताया कि अज्ञात चोरों ने दीवार में कोटास्टोन के साथ दीवार में लगा दानपात्र निकाल लिया तथा मंदिर से अन्य सामान भी चुरा लिया। दानपात्र में लगभग पचास हजार रूपयों की नकदी होने की जानकारी दी गई है। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।