अज्ञात चोरो ने देवनारायण मंदिर को बनाया निशाना, दानपात्र से चुराई नकदी

0
60

पचेवर ग्राम पंचायत क्षैत्र के दामोदारपुरा गांव स्थित गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण के मंदिर में रखे दानपात्र को अज्ञात चोरो ने निशाना बनाते हुए उसमें प्राप्त दानराशि को चुरा लिया। दानपात्र को लगभग मंदिर से दूर ले जाकर दानपात्र को तोड़कर उसमे जमा दान राशि को लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मंदिर के ट्रस्टी तथा पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर के नेतृत्व में लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। एएसआई गोपाललाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के दामोदरपुरा गांव के पास भगवान देवनारायण का विशाल निर्माणाधीन मंदिर है। जहां देवजी की सेवा-पूजा के साथ ही मंदिर की रखवाली के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त किया हुआ है। रखवाली व सेवा-पूजा के लिए नियुक्त व्यक्ति रामकिशन गुर्जर बुधवार देर शाम अपने गांव घटीयाली गया हुआ था। चौकीदार व सेवादार की अनुपस्थिती का लाभ उठाकर अज्ञात चोरों ने बुधवार रात मंदिर में रखे दानपात्र को उठाकर मंदिर से लगभग दूर स्थित खेतो में ले गए। जहां अज्ञात चोरो ने दानपात्र को तोड़ते हुए उसमें जमा दानराशि चुराकर फरार हो गए, मंदिर से दानपात्र की चोरी होने की जानकारी मिलते ही दामोदरपुरा गांव के लोगों ने पूर्व सरपंच गुर्जर को मंदिर में हुई चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी। इस पर पूर्व सरपंच गुर्जर ने पुलिस को भी चोरी की घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मंदिर से दूर पड़े दानपात्र को एक खेत से बरामद किया। बरामद दानपात्र की तलाशी लेने पर पाया कि उसमें कुछ सिक्के व एक दस का नोट यथावत रखा हुआ था जबकि अन्य दान राशि अज्ञात चोर चुराकर कर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here