अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटी पिकअप, चालक ने दम तोडा, एक गंभीर घायल

0
26

जयपुर सडक मार्ग पर जयसिंहपुरा कोहिनूर होटल के पास अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया। घटना के अनुसार टोडारायसिंह हमीरपुर के गादोपथ निवासी 50 वर्षीय गोपाल पुत्र लालाराम यादव व जगदीश पुत्र कानाराम साहू पिकअप में सवार होकर जयपुर से गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर सडक मार्ग पर कोहिनूर होटल के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वही की चपेट में आने से पिकअप सड़क के एक तरफ पलट गई जिससे गोपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही डिग्गी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को उपचार के लिए मालपुरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने जगदीश को गंभीर घायल होने पर उपचार के लिए जयपुर रेफर किया। वही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। उल्लेखनीय है कि जयपुर-भीलवाडा सडक मार्ग पर प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं के आंकडो में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। हाल यह हो गया है कि अब इस राह पर सफर करना और उसके बाद सुरक्षित घर पहुंचना बडे सौभाग्य की बात मानी जाने लगी है। निर्माण के साथ ही विवादों में घिरे प्रदेश की पहली पीपीपी मॉडल की यह सडक मौत की सडक बन चुकी है जिस पर हर दिन किसी ना किसी तरह घटित होने वाला हादसा राहगीरों व वाहनचालकों के रूप में जिंदगियों को लील रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here