मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में भाजपाईयों ने कांगे्रस के कुशासन व विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा से त्रस्त आमजन की पीडा को राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रकट किया। भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात मंडल से आए भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विधायक चौधरी के साथ डाक बंगले से जुलूस के रूप में रवाना होकर उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि टोंक जिले में मालपुरा-टोडारायसिंह में भाजपा का विधायक होने से कांगे्रस सरकार लगातार क्षेत्र की जनता के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाए हुए है, जिससे क्षेत्र की आम जनता, व्यापारी, कृषक, युवा दु:खी एवं त्रस्त है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती पर तंज कसते हुए बताया कि कटौती से ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार द्वारा बिजली के बिल में छूट नहीं अपितु बिजली की छुट्टी कर रही है। बोर्ड परीक्षाओं के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में 10 से 15 घण्टों की कटौती से पढाई आमजन के रोजमर्रा के काम प्रभावित होने, भीषण गर्मी में कटौती होने से काश्तकार व व्यापारी वर्ग की परेशानी, रोड लाईटे बंद पडी रहने, चोरी, अपराधों व दुर्घटनाओं की संख्या बढने तथा अपराध घटित होने का भी आरोप लगाया। भीषण गर्मी में पेयजल किल्लत क्षेत्र के एक बडे हिस्से में पीने के पानी की समस्या चरम पर होने तथा पानी की सप्लाई पूरी करने हेतु किसी भी प्रकार की कोई तैयारी नहीं होने, क्षेत्र में कई हैण्डपम्प टयूबवैलों के खराब पडे होने, टैंकरों के माध्यम से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं करने सहित जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। ज्ञापन में खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र होने के बावजूद अपात्र घोषित कर गरीब लोगों को इससे वंचित करने, पात्र होने के बावजूद आवेदन निरस्त करने पर जनता में जबरदस्त रोष व गुस्से का हवाला दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि अपराधों में बेतहाशा बढोत्तरी, महिला उत्पीडन, अपहरण, बलात्कार, दिन-दहाडे लूट, चोरी, डकैती, हत्या जैसे संगीन अपराधों के प्रतिदिन घटित होने से सम्पूर्ण प्रदेश में अराजकता का माहौल है तथा आमजन भयभीत है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था ठप्प पडी है, गुण्डाराज हावी है। सरकार व राजस्व विभाग की अनदेखी, पिछले साठ वर्षो से अधूरे पडे सैटलमेंट का कार्य आज तक नहीं किया जाना, सम्पूर्ण क्षेत्र के राजस्व नक्से जीर्ण-शीर्ण होने, गरीब जनता राजस्व से जुडे मामलों में न्याय पाने के लिए अधिकारियों व कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर होने, सीमा विवाद, काश्तकारी विवादों की संख्या सम्पूर्ण प्रदेश में मालपुरा से सर्वाधिक होने से जनता दुखी एवं त्रस्त है। जन सरोकार की प्रतिबद्धता को प्रकट करते हुए सम्पूर्ण भारतीय जनता पार्टी मालपुरा मंडल देहात व शहर ने राज्य सरकार द्वारा उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाकर जो क्षेत्र की जनता की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की आम जनता की ओर से समस्याओं का समाधान करवा राहत प्रदान करने की मांग की है।