पुलिस शहीद दिवस की स्मृति में एसपी ओमप्रकाश के आदेशानुसार पुलिस थाना मालपुरा द्वारा एएसपी राकेश कुमार बैरवा के सानिध्य में शहीदों की याद में पुलिस थाना परिसर में 2 मिनट का मौन रखा गया एवं उसके पश्चात थानाधिकारी कैलाश विश्रोई के साथ सरकारी अस्पताल मालपुरा में भर्ती मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देते हुए फलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही पुलिस जवानों द्वारा मुख्य सडक़ से मालपुरा सरकारी अस्पताल के प्रवेश द्वार तक उगे हुए बबूलों व गाजर घास की झाडियों को पूरी तरह से साफ किया गया।