टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र के बावड़ी व पन्द्राहेड़ा गांव के बीच गौ तस्करी के संदेह में दो युवकों के साथ कुछ लोगो ने गंभीर मारपीट कर टोरडी बांध की नहर किनारे डाल कर चले गए,जिनमे से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोवर्धन लाल सोकरिया ने मृतक के रिश्तेदार राजू की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार बताया कि बीती रात हमीरपुर पंचायत के शंकरपुरा निवासी श्योजी पुत्र छगन बागरिया तथा राजू पुत्र बद्री बागरिया को किसी ने फोन कर ट्रेक्टर में खाद भरने के लिए बुलाया, जिस पर राजू व श्योजी अपने घर से रवाना होकर बैरवाओ की ढाणी में पहुंचे जहां से दो मोटरसाइकिल पर आए चार लोगो ने दोनों को रास्ता दिखाने के लिए बाइक पर बिठाया ओर अपने साथ ले गए। वही रास्ते में दोनों पर पशु तस्करी का आरोप लगाते हुए गंभीर मारपीट की ओर दोनों को नहर के पास पटक कर चले गए।घटना की सूचना मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने अपने परिजनों को दी जिस पर परिजन दोनो को बेहोशी की हालत में टोडारायसिंह सीएचसी लेकर आये जहाँ चिकित्सकों ने श्योजी को को मृत घोषित कर दिया वही दूसरे घायल राजू को उपचार के लिए भर्ती किया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोकरिया व पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के निर्देशन में टोडारायसिंह थाना पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड के आधार पर कार्रवाई करते हुए टोडारायसिंह निवासी सुनील, हर्षित , बालापुरा निवासी घनश्याम व शिवराम को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एएसपी सोकरिया ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ के बाद अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं जिसके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर उनकी तलाश में भेज गया है।