डिग्गी थाना पुलिस व तहसीलदार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर ले जाते दो ट्रैक्टर-टॉली को जब्त करने की कार्रवाई की है जिसमें वाहनों को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है। डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि मालपुरा-जयपुर सडक मार्ग पर चांदसेन के पास स्थित आंवला फार्म के पास से दो ट्रैक्टर-टॉली अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर ले जा रहे थे। इसी दौरान तहसीलदार मालपुरा औमप्रकाश जैन ने दोनों वाहनों को रूकवा कर डिग्गी थाना पुलिस को सूचित किया। जिस पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त किया तथा चालक को गिरतार किया। डिग्गी थाना पुलिस द्वारा वाहनों को थाना परिसर में खडा करवाया गया तथा खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया।