अवैध रूप से शराब परिवहन करते दो जने गिरफ्तार

0
34

आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पंचायतराज चुनावों को लेकर शराब, नकदी, हथियार की धरपकड के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे पंचायतराज के अन्तर्गत होने वाले चुनावों को शांति एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाया जा सके। पचेवर थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं आरोपियों से 95 पव्वे अवैध शराब के जब्त करने की कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि क्षैत्र में अवैध रूप से शराब का परिवहन करने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान अलग-अलग स्थानो पर मुखबिरो द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जिसमें कस्बे के पावर हाऊस चौराहे पर बोदू पुत्र हीरा बागरीया निवासी द्वारकानगर पचेवर को 48 पव्वों के साथ संदिग्ध अवस्था में गिरफतार किया। इसी प्रकार कुरथल निवासी रघुवीरसिंह पुत्र घासीसिंह दरौगा राथल्या मोड़ पर संदिग्ध अवस्था में घूमता नजर आया। इस पर मुखबिर ने पुलिस को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई। जब पुलिस ने रघुवीरसिंह की तलाशी ली तो उपके पास से अवैध रूप से देशी शराब के 47 पव्वे बरामद हुए। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियो को अवैध रूप से देशी मदिरा का परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार करने के साथ ही कुल 95 पव्वे देशी शराब जप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here