दो दिवसीय आत्मा प्रायोजक पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
55

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से संचालित पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र, अविकानगर, टोंक द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी 2021 को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) टोंक के संयुक्त तत्वावधान मैं “वैज्ञानिक तकनीक द्वारा उन्नत पशुपालन” विषय पर दो दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया| शिविर के समापन अवसर पर प्रों. (डॉ.) राजेश कुमार धुडिया (निदेशक, प्रसार शिक्षा एवं प्रमुख अन्वेषक, वीयूटीआरसी, राजूवास बीकानेर) ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पशुपालकों को शिविर में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया तथा यह बताया की परंपरागत विधि से पशुपालन करने के बजाए वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन की ओर जोर देना चाहिए तथा शिविर मे बताई गयी वेज्ञानिक तकनीको को ग्रहण करना चाहिए| पशुपालकों को बताया कि यह तकनीकी युग है इसलिए वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग कर पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकता है| विषय विशेषज्ञ डॉ. पी.के मलिक (प्रधान वैज्ञानिक सीएसडब्ल्यूआरआई अविकानगर) ने पशुपालकों को भेड तथा बकरी विभिन्न नस्लों की विशेषताओं के बारे में बताया| शिविर में बताया कि भेड़ की अवीशान नस्ल दो से तीन बच्चे देने की क्षमता रखती है जिससे पशु पालकों की आमदनी में वृद्धि हो सकती है| शिविर में डॉ. सरोज (पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सालय , टोरडी मालपुरा) ने पशुपालन विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा पशुओं से संबंधित विभिन्न रोगों के बारे में पशुपालकों को अवगत कराया| शिविर में पशुओं में टीकाकरण तथा कर्मी हरण के बारे में बताया गया | शिविर में केंद्र के डॉ. नरेंद्र चौधरी द्वारा पशुपालकों को यूरिया मौलासेज ब्लॉक के बारे में जानकारी दी गई| केंद्र के डॉ. राजेश सैनी ने पशुओं के लिए मिनरल मिक्सर के बारे मे बताया| शिविर में प्रश्नोत्तरी करवाई गई जिसमें प्रथम पुरस्कार कैलाश चंद्र जांगिड़, द्वितीय पुरस्कार रामस्वरूप खारोल तथा तृतीय पुरस्कार धन्ना लाल जाट को दिया गया | शिविर के अंत में सभी पशुपालकों को डॉक्टर सत्यवीर डांगी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए |केंद्र के अमित चौधरी (तकनीकी सहायक) ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन 30 पशुपालक लाभान्वित हुए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here