कूकड के समीप सड़क किनारे मिले शव मामले में दो गिरफ्तार

0
22

टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र में कूकड गांव के पास सड़क के किनारे मिले शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को प्रारंभिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी अमर सिंह ने मृतक अमित आचार्य के पिता  राज आचार्य की ओर से  दी गई रिपोर्ट के अनुसार बताया कि  अमित आचार्य रोजाना की तरह फर्नीचर के शोरूम पर काम करने के लिए टिफिन लेकर घर से निकला था और  रोजना ड्यूटी खत्म होने के बाद वह करीब 9 बजे घर लौटता था ।लेकिन करीब साढ़े 8 बजे सोडाला थाने के बीट कॉन्स्टेबल सोहन लाल ने मृतक के पिता राज आचार्य को फोन कर बताया कि उनके पुत्र अमित के साथ कोई हादसा हो गया है,फोन सुनकर परिजन सोडाला थाने पहुंचे वहां सोडाला थाना पुलिस ने उन्हें बताया कि अमित उसके दो मित्र कबीर कॉलोनी थाना सोडाला निवासी सोनू उर्फ स्कोट व  विकास उर्फ नारायण मेहरा के साथ बिसलपुर की तरफ घूमने गया था, जहां उसके दोनों साथियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।मृतक के पिता ने रिपोर्ट में सोनू व विकास के साथ एक और साथी सलीम को नामजद करते हुए बताया कि वह भी वारदात में शामिल है। जिसकी अमित से रंजिश थी ओर सलीम ने कुछ समय पूर्व अमित को घर आकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। थानाधिकारी सिंह ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर पूछताछ के बाद सोनू व विकास को गिरफ्तार किया गया है।इन्हें कल न्यायालय में पेश कर आगे अनुसंधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here