ट्रस्ट सदस्यों ने मंदिर श्री कल्याण के विकास कार्य पर चर्चा की

0
42

श्री कल्याण मन्दिर ट्रस्ट सदस्यों की बैठक बुधवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राज्य सरकार की ओर से मनोनीत सदस्य पूर्व सरपंच चैनपुरा सुरेश शर्मा, हंसराज गाता, पूर्व उपप्रधान गोपाल गुर्जर, ठाकुर रामप्रताप सिंह का प्रथम बार बैठक में सम्मिलित होने पर ट्रस्ट सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार मीणा ने नव मनोनीत सदस्यों को बधाई दी। बैठक में पूर्व बैठक कार्रवाई का अनुमोदन किया जाकर मंदिर के पीछे की भूमि क्रय करने, राधारमणजी के मंदिर को शिफ्ट करने, गौशाला की व्यवस्थाओं सहित राज्य सरकार की अनुशंषा पर पर्यटन विभाग की ओर से मंदिर विकास व यात्रियों की सुविधाओं के लिए मिली तीन करोड़ रूपयों की अनुदान राशि का सदुपयोग किए जाने पर चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here