चौंसला ग्राम में अघोषित विद्युत कटौती से परेशान

0
54

बिजली कटौती की समस्या व घरेलु बिलों में आई भारी भरकम राशि आने की तकलीफ से जूझ रहे ग्रामीणों ने शनिवार को मालपुरा तहसील के चौंसला ग्राम में विरोध कर जयपुर डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उपस्थित महिलाओं पुरुषों ने बताया कि पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती ने परेशान कर दिया है। अघोषित कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ग्रामीणों ने रोष जताया ओर कहा कि पंचायत क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के कारण से हाहाकार मचा है। बिजली कब आती है और कब चली जाती है। इसका कोई निर्धारण नहीं है, ओर न ही नियमित रूप से बिजली नही मिल पा रही है। जबकि हर माह भारी-भरकम राशि का बिल भेज दिया जाता है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनके गांव की बिजली व्यवस्था को सुचारु नहीं की गई तो वो आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। ग्रामवासियों ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से मनमर्जी से बिजली कटौती की जाती है। जिससे गर्मी व उमस से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डिस्कॉम के कर्मचारियों-अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में मजबूरन विरोध-प्रदर्शन करना पड़ रहा है, बिजली की कटौती ले बारे में विभागीय कर्मचारियों से जानकारी लेने पर कभी मेटीनेंस के नाम पर बिजली के बंद होने की बात कही जा रही है तो कभी फाल्ट के कारण बंद होना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से दिन और रात में कभी भी घंटों बिजली बंद की जा रही है और उपभोक्ताओं को बंद रहने का उचित कारण भी बताया नहीं जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली की समस्या का समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाए। चैनपुरा सरपंच मनोहरी दास स्वामी ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here