73 वें गणतंत्र दिवस समारोह पर लहराया तिरंगा, 19 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

0
29
Tricolor hoisted on 73rd Republic Day celebrations, 19 talents honored
Tricolor hoisted on 73rd Republic Day celebrations, 19 talents honored

सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र मे बुधवार को 73 वां गणतन्त्र दिवस कोरोनागाइडलाइन की पालनाकरते हुए पूर्ण हर्षोल्लास, उमंग व परम्परा के साथ मनाया गया। सभी सरकारी, गैर-सरकारी व अद्र्धसरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व विभागीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाकर सलामी दी गई एवं देशभक्ति का संदेश देते विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यालय पर मुख्य समारोह उपखंड कार्यालय के बाहर प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम आर के वर्मा ने झण्डारोहण किया तथा सलामी ली। समारोह में पुलिस वृत्ताधिकारी सुशील मान, पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपडा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत ने अतिथियों के रूप में शिरकत करते हुए समारोह में विशिष्ठ कार्यो हेतु 19 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इससे पूर्व पंचायत समिति में विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, पालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष सोनिया सोनी, अभिभाषक संघ कार्यालय में संघ अध्यक्ष राजेन्द्र राजपुरोहित, लक्ष्मीबाई गल्र्स कालेज में निदेशक अवधेश शर्मा, केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में निदेशक डॉ. अरूण तोमर, शिवम माडर्न शिक्षा समिति उमावि में श्याम सुन्दर शर्मा, तिलक सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल में प्रकाश चन्द पाटनी, बालिका उमा आदर्श विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य सूरज शर्मा, डिग्गी थाने पर सत्यनारायण चौधरी, लाम्बाहरिसिंह थानाधिकारी प्रभुसिंह चूडावत, पचेवर थाने पर थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित अनेक स्थानो पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। वहीं तहसील के लाम्बाहरिसिंह, पचेवर, लावा, डिग्गी सहित सभी स्थानों पर राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर उपखण्ड स्तर पर आयोजित समारोह में अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए 19 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में रमाशंकर स्वामी, सीबीईईओं मालपुरा को शिक्षा के क्षेत्र में, कदम वशिष्ठ, एईएन जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, महेन्द्र कुमारशर्मा, प्रधानाचार्य राउमावि कांटोली, राजेश स्वामी, अतिरिक्त आफिस कानूनगो, उप तहसील कार्यालय डिग्गी, धनसिंह, राउमा विद्यालय बावडी, इन्द्रराज शर्मा, सहायक कृषि अधिकारी टोरडी, कैलाश चंद जांगिड, सहायक कृषि अधिकारी पचेवर, इफ्तिखार नकवी, मेल नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा, हंसा, पटवारी हलका पचेवर प्रथम, सुरेन्द्र कुमार खटीक पटवार हलका राजपुरा, उमा सी के एएनएम मालपुरा, वीरेन्द्र सिंह वाहन चालक तहसील मालपुरा, उर्मिला शर्मा आंगनबाडी कार्यकर्ता, सीतारामपुरा, उबेदुल्ला खां, सहायक कर्मचारी पंचायत समिति मालपुरा, नीरज वैष्णव, सहायक कर्मचारी मालपुरा, सामाजिक संस्थाओं में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, रोटेरियन सुनील जैन, रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन, उमाशंकर ठागरिया, समाजसेवी, ग्रामीण विकास शोध एवं तकनीकी केन्द्र पचेवर सहित कुल 19 प्रतिभाओं को उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here