युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र टोंक,(राज) के नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा व्दारा स्वच्छ गाॅंव-हरित गाॅंव अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
युवा के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, पूर्व चेयरमैन मालपुरा आशा नामा , बृजलालनगर सरपंच रेखा नामा , राजेश कुमार शर्मा वन अधिकारी मालपुरा,सिकोईडिकोन संस्था से अनिल भारद्वाज सुमित्रा कंवर ,मन्जू कंवर (वन विभाग मालपुरा), कैलाश दरोगा सी आर प्रतिनिधि, समाज सेवी गजेन्द्र बोहरा, हरिप्रसाद सैन
आदि अतिथि मौजूद रहे।
मालपुरा एन.वाई.वी. नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि स्वच्छ गाॅंव-हरित गाॅंव अभियान के तहत स्वच्छता ,जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, किचन गार्डन,जन कल्याणकारी योजनाएं आदि बिन्दुओं को लेकर प्रशिक्षण दिया एवं प्रतिभागियों को स्वच्छता ही सेवा है पोस्टर विमोचन कर पोस्टर वितरण, कचरा पात्र, केरी बैंग, प्रशिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। प्रशिक्षण में मालपुरा क्षेत्र के नेहरू युवा मण्डलों प्रतिनिधि शामिल हुए। नेहरू नवयुवक मण्डल, बृजलानगर के उपाध्यक्ष गोविन्द फुलवारिया, सचिव गिरधारी ठागरिया, पुष्पेन्द्र तिवाड़ी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।