सुप्रीम कोर्ट की रोक बावजूद बनास नदी से अवैध बजरी का दोहन कर मालपुरा उपखंड में धड़ल्ले से हो रहे अवैध बजरी परिवहन पर मालपुरा तहसीलदार अनिल चौधरी के निर्देश पर पचेवर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रेलर को जब्त किया है। वही मामले में ट्रेलर चालक को गिरफ्तार किया है। पचेवर थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ने बताया कि अलसवेरे 5 बजे नाकाबंदी के दौरान एक ट्रेलर आर जे 47-2196 को रुकवाकर ट्रेलर चालक से पूछताछ की गई और ट्रेलर की तलाशी ली गई तो ट्रेलर में बजरी भरी पाई गई। जिसके बाद तहसीलदार मालपुरा अनिल चौधरी के निर्देशानुसार पचेवर पुलिस की और से बजरी के अवैध परिवहन पर नकेल कसते हुए नाकाबंदी के दौरान ट्रैलर को जब्त करने की कार्रवाई हुई। मामले में ट्रैलर चालक क्षेत्र के बालापुरा निवासी राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। वही जब्त ट्रैलर को पचेवर थाने में खड़ा करवाया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग टोंक को सूचित किया गया है।